उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4,901 नये मरीज, 26 और रोगियों की मौत

बयान के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीज 47,198 हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 1.78 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि अब तक 9.96 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज्य सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में बीमारी से 12,263 मरीज स्वस्थ हुए हैं
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,901 नये मरीज सामने आये जबकि इसी दौरान 26 रोगियों की मौत हो गई. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,233 हो गई है और 4,901 ताजा मिलने के बाद अब तक के कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 20,24,200 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के 2,683 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 5.09 प्रतिशत

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ से तीन, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, हरदोई, पीलीभीत, गोंडा से दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, मेरठ, गोरखपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, देवरिया, फतेहपुर, महाराजगंज, जौनपुर, बलिया, चंदौली और महोबा और उन्नाव जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मुंबई में कोविड प्रतिबंध हटाए गए, नाइट कर्फ्यू भी हटा, जानिए और क्या-क्या खुला

राज्य सरकार का कहना है कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में बीमारी से 12,263 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 19,53,769 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बयान के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीज 47,198 हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 1.78 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जबकि अब तक 9.96 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की पीक खत्म हो चुकी है : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: Rahul joined Kanhaiya Kumar's march | Congress | Bihar Elections
Topics mentioned in this article