दिल्ली-नोएडा से 37 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, कोकीन जब्त, गुजरात कनेक्शन खंगाल रही एजेंसी

राजस्व खुफिया निदेशालय ने दो सप्ताह पहले गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा से कोकीन के साथ-साथ लगभग 37 किलोग्राम मादक ड्रग्स की खेप बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली-नोएडा से 37 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, कोकीन जब्त, गुजरात कनेक्शन खंगाल रही एजेंसी
दिल्ली-नोएडा से 37 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, कोकीन जब्त. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने दो सप्ताह पहले गुजरात (Gujarat) के मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) पर करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) की जब्ती के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा से कोकीन के साथ-साथ लगभग 37 किलोग्राम मादक ड्रग्स की खेप बरामद की है.  इस सिलसिले में अफगान और उज्बेकिस्तान के नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रेस सूचना ब्यूरो की प्रेस नोट में आज बताया गया है कि गुजरात बंदरगाह पर जब्त किए गए कंटेनरों में हेरोइन को जंबो बैग में छुपाया गया था. ड्रग्स को बैग की निचली परतों में रखा गया था. जिन कंटेनर में ये मादक पदार्थ थे वे अदानी समूह के थे.

प्रेस नोट में बताया गया "नई दिल्ली, नोएडा (उत्तर प्रदेश), चेन्नई, कोयंबटूर, अहमदाबाद, मांडवी, गांधीधाम और विजयवाड़ा में तत्काल कार्रवाई की गई. जिसमें, दिल्ली के एक गोदाम से 16.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, नोएडा के एक रिहायशी इलाके से 10.2 किलोग्राम पाउडर कोकीन और 11 किलोग्राम पदार्थ हेरोइन होने का संदेह है."

"इस मामले में अब तक चार अफगान नागरिकों, एक उज़्बेक और तीन भारतीय नागरिकों सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिकों में आयात निर्यात कोड (आईईसी) का धारक शामिल है, जिसका उपयोग आयात करने के लिए किया जाता था. उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था. जांच जारी है."

इस बीच अडानी समूह ने कहा है कि पुलिसिंग और कंटेनरों की जांच करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की लड़ाई, पूर्वांचली वोटों पर आई! | Data Centre
Topics mentioned in this article