कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से मिले 365 करोड़ रुपये

कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोरोना संकट से निपटने के लिये सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये मिले हैं.
नई दिल्ली:

कोरोना के संक्रमण के कारण उपजे संकट से निपटने में सहायता के लिये अब तक 339 संसद सदस्य सांसद निधि से 365 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर चुके हैं. राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सांसद निधि से केन्द्रीय पूल में सहायता राशि देने वालों में उच्च सदन के 74 सांसद शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि सांख्यकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने हाल ही में सांसद निधि का पैसा कोरोना संकट से निपटने के लिये देशव्यापी स्तर पर चल रहे राहत कार्यों में भी देने की अनुमति दी है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने दोनों सदनों के सदस्यों से सांसद निधि से सहायता राशि देने की अपील की थी. लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता के लिये उच्च सदन के 74 सदस्यों ने सौ करोड़ रुपये और निचले सदन के 265 सदस्यों ने 265 करोड़ रुपये सांसद निधि से सहायता राशि दी है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह
Topics mentioned in this article