Breaking
News

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 350 मरीजों की मौत, कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 350 मरीजों की मौत हो गई. जबकि इस दौरान कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण भी पिछले कुछ दिनों में कई मरीजों ने जान गंवाई है.

दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 350 मरीजों की मौत हो गई और 22,933 नए मामले सामने आए. इन 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30% से ऊपर रहा. एक्टिव मरीजों की संख्या 94,000 के पार हो गई है जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा है. रिकवरी रेट 89.40% है और एक्टिव मरीज़ 9.20% हैं. डेथ रेट 1.39% है और पॉजिटिविटी रेट- 30.21% है.

दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 22,933 नए मामले सामने आए. अब तक कुल मामले 10,27,715 हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 21,071 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 9,18,875 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 350 मरीजों की मौत हुई. अब तक कोरोना से कुल 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 94,592 हैं. इन 24 घंटों में 75,912 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,67,81,859 टेस्ट हो चुके हैं.

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

Topics mentioned in this article