मुंबई एयरपोर्ट पर सामान और अंडरगार्मेंट्स से बरामद किया गया 33 किलो सोना

अधिकारी ने बताया कि अफ्रीकी देशों से आए दोनों यात्रियों की सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संदेह के आधार पर तलाशी ली गई थी. 

Advertisement
Read Time: 1 min
मुंबई:

सीमा शुल्क विभाग ने अलग-अलग मामलों में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी महिला नागरिकों के अंडरगार्मेंट्स और सामान में छिपाकर रखा गया 32.79 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 19.15 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि अफ्रीकी देशों से आए दोनों यात्रियों की सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संदेह के आधार पर तलाशी ली गई थी. 

दोनों मामलों में अंडरगारमेंट्स और बैगेज में सोना छिपाकर रखा गया था. महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
India Sustainability Mission- NDTV की पहल में Experts से समझिए Sustainable Future के लिए समाधान