बेकाबू होता कोरोना : एक हफ्ते में AIIMS के 32 स्वास्थ्यकर्मियों को हुआ COVID, डॉक्टर भी शामिल

शहर में एम्स दूसरा ऐसा प्रमुख अस्पताल है, जिसके 30 से ज्यादा कर्मचारी घातक वायरस का शिकार हुए हैं. इससे पहले, गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संक्रमण के शिकार हुए कर्मचारियों में से कुछ ने वैक्सीन नहीं लगवाई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. आम लोगों के साथ कोविड मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं. देश में कोरोना के मामलों में उछाल के बीच दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल के 32 स्वास्थ्य कर्मी एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि संक्रमण के शिकार हुए कर्मचारियों में से कुछ ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. 

शहर में एम्स दूसरा ऐसा प्रमुख अस्पताल है, जिसके 30 से ज्यादा कर्मचारी घातक वायरस का शिकार हुए हैं. इससे पहले, गुरुवार को सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. 

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि सर गंगाराम अस्पताल में संक्रमित होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में कई लोग युवा हैं और उन्होंने वैक्सीन भी लगवाई थी. ज्यादातर लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण दिखे हैं. 

अस्पताल के सूत्रों ने कहा, "सर गंगा राम अस्पताल में कोविड रोगियों की सेवा करते हुए, अस्पताल के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन कोरोना योद्धाओं में ज्यादातर लोगों में हल्के लक्षण हैं. 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन में हैं और बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

READ ALSO: कोरोनावायरस केसों में फिर सबसे बड़ा उछाल, भारत में एक दिन में 1,31,968 नए COVID-19 मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7437 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 19 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मामले हैं. 19 नवंबर को दिल्‍ली में 7546 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत के पार हुआ.

वीडियो: कोरोना के चलते देश के कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article