बीजापुर मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, CM विष्णुदेव साय बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में जवानों के शहीद होने की सूचना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा राज्य नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने की है. हालांकि, इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि दो जख्मी भी हुए हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में जवानों के शहीद होने की सूचना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा राज्य नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा, ''बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में 2 जवान शहीद एवं 2 जवान के घायल होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.''

सीएम विष्णुदेव साय ने आगे लिखा,''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजापुर के उस क्षेत्र में जिसमें नेशनल पार्क है, उसको नक्सलियों का आरामगाह कहा जाता था. वहां उसकी मांद में घुसकर 650 से अधिक सुरक्षाबलों के जवानों ने विभिन्न दिशाओं से घेरकर अनेक दिनों के ऑपरेशन के बाद 31 नक्सलियों को ढेर किया है.

उन्होंने कहा कि सभी नक्सली वर्दी धारी थे. हमे बड़े हथियार बरामद हुए है. साथ ही इसमें हमारे 2 जवान शहीद हुए है. मैं ह्रदय से उन्हें नमन करता हूं. ईश्वर उनके परिवार को भी संबल प्रदान करें. साथ ही विष्णुदेव साय सरकार उनके साथ खड़ी है. इसमें 2 जवान भी घायल हुए है जिन्हें एयरलिफ्ट किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam पर CM Yogi की कड़ी नजर, 2 बड़े अफसरों को दी सस्पेंशन की चेतावनी |Prayagraj | UP
Topics mentioned in this article