पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री, अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार को बने हुए एक माह पूरा होने पर राज्य के प्रत्येक घर को एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को बने हुए एक माह पूरा होने पर आज घोषणा की कि राज्य के प्रत्येक घर को एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत शानदार ऐलान किया है. लोग बहुत खुश हैं, मुझे बहुत फ़ोन आ रहे हैं. लोग कहते थे कि खजाना खाली है, लेकिन हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं. आज पहली गारंटी पूरी कर दी, बाकी भी करेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों ने खजाना खाली दिया था, हमारी नीयत साफ है. हमने पहले महीने में ही पाई-पाई बचाना शुरू कर दिया. जब हमारी सरकार बनी तो माफिया ने हमें एप्रोच किया कि क्या सिस्टम है? हमने कहा कि सिर्फ ईमानदारी से काम करो. आप देखिए कि एक महीने में ही आपकी बिजली फ्री हो गई, महंगाई से लोगों को राहत मिलेगी.

उन्होंने कहा कि लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है, क्योंकि पार्टियां चुनाव में वादा करती हैं, लेकिन हम कट्टर ईमानदार हैं, हमने करके दिखाया. मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के लोग इस फैसले का स्वागत करेंगे, लेकिन विरोध कर रहे हैं. हम पढ़े-लिखे, ईमानदार लोग हैं, इस सिस्टम को बदल रहे हैं, कल को हम रहें, या ना रहें.

Advertisement

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने आज घोषणा की कि राज्य के प्रत्येक घर को एक जुलाई से प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के परिवारों को छोड़कर यदि दो महीने में बिजली की खपत 600 यूनिट से अधिक हो जाती है, तो उपभोक्ता को पूरे बिल का भुगतान करना होगा.

Advertisement

भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को वर्तमान में हर महीने 200 यूनिट मुफ्त मिल रही है. अब उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली मिलेगी. लेकिन अगर उनकी बिजली की खपत दो महीने में 600 यूनिट से अधिक हो जाती है, तो उनसे सिर्फ 600 यूनिट से अधिक के लिए शुल्क लिया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''एक जुलाई, 2022 से पंजाब के हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. और दो महीने में यह 600 यूनिट होगी.'' पंजाब में दो महीने में बिजली का बिल आता है. राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शनिवार की सुबह विभिन्न अखबारों में इस घोषणा के साथ विज्ञापन प्रकाशित किए. 

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी शामिल था. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल जून में वादा किया था कि 'आप' के सत्ता में आने पर राज्य के प्रत्येक घर को प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी.

भगवंत मान ने दो किलोवाट तक के भार वाले मीटरों पर 31 दिसंबर, 2021 तक लंबित बिजली बिलों का बकाया माफ करने की भी घोषणा की. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली जारी रहेगी.

Topics mentioned in this article