पापा के साथ ट्यूशन जा रही 3 साल की बच्ची को लगी गोली, जांच में जुटी अमृतसर पुलिस

पुलिस की विभिन्न टीमें घर-घर जाकर तलाशी ले रही हैं और फतेह सिंह कॉलोनी में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, खासकर उन लोगों से जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोली लगने से घायल हुई बच्ची खतरे से बाहर.
अमृतसर:

पंजाब के अमृतसर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साढ़े तीन साल की बच्ची को ट्यूशन जाते समय गोली लग गई. सामने आई जानकारी के अनुसार बच्ची अपने पापा के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी. तभी एक गोली आकर बच्ची के पैर में लग गई. देखते ही देखते बच्ची खून से लथपथ हो गई. बच्ची का पिता तुरंत उसे अस्पताल ले गया, जहां पर पैर गोली निकाली गई. बच्ची खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पुलिस ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को साढ़े तीन साल की एक बच्ची के पैर में गोली लग गई. बच्ची फतेह सिंह कॉलोनी में ट्यूशन क्लास के लिए अपने पिता के साथ जा रही थी. तभी उसे गोली लग गई.

घर-घर जाकर हो रही तलाशी

पंजाब पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त गगनदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को ट्यूशन क्लास के लिए जा रही एक बच्ची के पैर में गोली लग गई. उसके पिता उसे तुरंत अस्पताल ले गए. सिंह ने बताया कि गोली किसने चलाई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस की विभिन्न टीमें घर-घर जाकर तलाशी ले रही हैं और फतेह सिंह कॉलोनी में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, खासकर उन लोगों से जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं.

Featured Video Of The Day
फुस्स हुआ Rahul Gandhi का Hydrogen Bomb, EC के तरकश से निकले फैक्ट्स के ब्रह्मास्त्र | Bihar Chunav