तमिलनाडु में छात्रा से गैंगरेप के आरोप में साथ पढ़ने वाले 3 छात्रों को पकड़ा, वीडियो भी किया था शेयरः पुलिस

यह जानने पर कि वीडियो शेयर किया जा रहा है, लड़की ने अपनी मां को सब कुछ बताया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपियों को बलात्कार के आरोप में पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लड़की ने अपनी मां को सब कुछ बताया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. (प्रतीकात्मक)
चेन्नई:

तमिलनाडु (Tamilnadu) में कक्षा 10 के तीन छात्रों को पंद्रह साल की सहपाठी छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है. छात्रों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी साझा की थी. इसके साथ ही पुलिस ने लड़की के साथ पूर्व में रिलेशनशिप में रह चुके एक छात्र को पीछा करने के आरोप में पकड़ा है.  

थिट्टाकुडी में पुलिस निरीक्षक किरूबा ने NDTV को बताया, ‘ सभी आरोपी नाबालिग हैं और कुड्डालोर जिले हैं, उन्होंने छात्रा को एक तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल किया था, जिसमें उसे अपने प्रेमी के साथ दिखाया गया था और उसे एक लड़के के घर आने की धमकी दी थी, जहां यह घटना हुई.‘ 

पुलिस का कहना है कि लड़की हाल ही में अपने एक पूर्व छात्र मित्र के जन्मदिन के जश्न के लिए उसके घर गई थी. कथित अपराधियों में से एक ने लड़के और लड़की की एक तस्वीर के जरिये यह कहते हुए ब्लैकमेल किया कि वह इसे उसके माता-पिता को दिखाएगा और उसे स्कूल के पीछे अपने घर आने के लिए कहा. जब वह इस महीने की पहली तारीख को लंच ब्रेक के दौरान वहां गई तो कुल तीन लड़कों ने उसका यौन उत्पीड़न किया और एक ने अपराध की वीडियोग्राफी भी की, जिसे बाद में अन्य छात्रों के साथ साझा किया गया. 

यह जानने पर कि वीडियो शेयर किया जा रहा है, लड़की ने अपनी मां को सब कुछ बताया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपियों को बलात्कार के आरोप में पकड़ा है और पोक्सो अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) भी लगाया है. कानून का उल्लंघन करने वाले नाबालिग लड़कों को ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है. 

कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एस शक्ति गणेशन ने कहा, 'केवल तीन लड़कों ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया था. चौथे लड़के पर उसका पीछा करने का मामला दर्ज किया गया है. वह पहले उसके साथ रिलेशनशिप में था.'  

ये भी पढ़ेंः

* यौन तस्करी में Ghislaine Maxwell को 20 साल की कैद, प्रिंस एंड्रू, Donald Trump और Clinton परिवार से जुड़े थे तार
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी दोषी की फांसी की सजा

Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप: अब तक पुलिस गिरफ्त में आए चार आरोपी, बीजेपी-कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Delhi Acid Attack में नया खुलासा, Delhi Police सूत्रों के हवाले से खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article