हरियाणा के पंचकूला में होटल की पार्किंग में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की तथा विपिन और हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीनों मृतक जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे.
पंचकूला:

हरियाणा के पंचकूला में एक होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात की है. पंचकूला में ये लोग बर्थडे पार्टी में आए थे. तभी तीन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.  जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2:00 बजे पिंजौर के होटल सल्तनत में फायरिंग की गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस फायरिंग में दो युवकों और एक युक्ति की मौत हो गई है. ये मामला आपसी गैंगवार का लग रहा है. 

पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की तथा विपिन और हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘तीनों जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई.''

उन्होंने बताया कि विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं.'' हत्या किस वजह से की गई, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस को शक है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है.

Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: Eknath Shinde की चाल, मेयर पर बड़ा सवाल! कौन बनेगा Mumbai का नया Boss?
Topics mentioned in this article