मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले 3 और विधायकों ने छोड़ी पार्टी, NPP में हो सकते हैं शामिल

हेमलेट डोहलिंग (मायलीम), सैमलिन मालनगियांग (सोहियोंग) और जेसन सॉकमी (उमसिंग) के जल्द ही सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने की संभावना है. डोहलिंग और सॉकमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से थे, जबकि मलनगियांग हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मेघालय में अब तक 11 विधायक सदन से इस्तीफा दे चुके हैं.
शिलांग:

मेघालय में विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले स्थानीय दलों के तीन और विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़ दी. विधायकों ने गुरुवार को अपनी पार्टियों के साथ विधानसभा छोड़कर पार्टी बदलने का ऐलान किया है. 

सूत्रों के मुताबिक हेमलेट डोहलिंग (मायलीम), सैमलिन मालनगियांग (सोहियोंग) और जेसन सॉकमी (उमसिंग) के जल्द ही सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने की संभावना है. डोहलिंग और सॉकमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से थे, जबकि मलनगियांग हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े थे. 

वहीं, फूलबाड़ी से एनपीपी विधायक एसजी एस्मातुर मोमिनिन, पूर्व विधायक रोबिनस सिनगकोन के साथ पार्टी के चुनाव अभियान को शुरू करने के लिए एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. सिनगकोन जयंतिया हिल्स में जिला परिषद के सदस्य भी हैं. वहीं, मोमिनिन ने बुधवार को सदन से इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि मेघालय में अब तक 11 विधायक सदन से इस्तीफा दे चुके हैं. ये सभी मार्च में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दल बदल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-

5-प्वाइंट न्यूज़: साल 2023 में किन राज्यों में होगी वोटिंग? 2024 के चुनावों के सेमी फाइनल के बारे में जानें सब कुछ

"पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली..": असम-मेघालय सीमा गोलीबारी पर बोले CM हिमंता बिस्वा सरमा

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Harsha Richaria ने Pakistan को धमकी, बोलीं 'अगर अब ऐसा कुछ करने का सोचा तो'
Topics mentioned in this article