3 नेशनल हाईवे बर्फ से ढके, 174 सड़कें हुईं बंद, 680 बिजली के ट्रांसफर ठप, 300 बसे सहित 1000 हजार वाहन फंसे सड़कों पर फंसे... ये हाल हिमाचल प्रदेश का है, जहां सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अटल टनल के पास बर्फबारी होने के कारण 4000 पर्यटक फंस गए हैं. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में समस्याएं बढ़ सकती हैं.
बर्फबारी से बड़ी परेशानी
- हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में सोमवार को सीजन की दूसरी बर्फबारी दर्ज की गई
- रोहतांग में सबसे अधिक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
- मनाली, कुफरी, केलांग, डलहौजी और राजधानी शिमला में बर्फबारी 10 से 15 सेंटीमीटर दर्ज हुई.
- बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला और किन्नौर जिले राजधानी से पूरी तरह कट गए हैं.
- मनाली रोहतांग नेशनल हाईवे 03 कई जगह बन्द हैं.
- शिमला-नारकंडा राष्ट्रीय राजमार्ग, ठियोग-रोहड़ू एनएच और ठियोग-चौपाल राजमार्ग समेत 174 से अधिक सड़कें वाहनों के लिए बंद हो गई हैं.
- बर्फबारी के बाद इन सड़कों पर 300 से अधिक बसें और1000 छोटे वाहन मनाली सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं.
- हिमाचल प्रदेश में 1000 से अधिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं.
- बर्फबारी के कारण 680 बिजली के ट्रांसफर ठप हो गए हैं, जिससे हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है.
हजारों पर्यटक बीच रास्ते में फंसे...
हालांकि, क्रिसमस मनाने आए पर्यटकों ने हिमाचल में बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया. बर्फबारी के दौरान शिमला के ऐतिहासिक रिज पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान बर्फबारी का आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. सड़कें अवरुद्ध होने से सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्र दिनभर अन्य स्थानों से कटे रहे. इस कारण गंतव्य को जाने वाले वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए. उधर शिमला के डीसी अनुपम कश्यप का कहना है कि शिमला जिला में बर्फबारी के बाद 100 ज्यादा सड़के बंद है कई बसे फंसी हुई हैं. सड़कों को खोलने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा और सड़को को जल्द खोला जाएगा.
हिमाचल में सीजन की दूसरी बर्फबारी में ये हाल
हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई, जिसके कारण राज्य में 30 सड़कें बंद हो गईं. हिमाचल की राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम की दूसरी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हुई. कुफरी और नारकंडा के नजदीकी पर्यटन स्थलों और अटल सुरंग के खरापाथर, चौधर और चांशल साउथ पोर्टल और समधो के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी हुई. शिमला में आठ सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कल्पा में सात सेमी बर्फबारी हुई.
पर्यटकों के खिले चेहरे
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल के निचले पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में सोमवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बर्फबारी के कारण 30 सड़कों पर आवाजाही बंद कर दी गई. बर्फबारी से पर्यटकों, स्थानीय लोगों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई. मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. बर्फबारी से सेब उत्पादकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है, जिससे ऊपरी शिमला क्षेत्र में अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है. हालांकि, ऊना, हमीरपुर, चंबा और मंडी समेत निचली पहाड़ियों में भीषण शीतलहर जारी रही. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार तक बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ताबो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की संभावना है.
ये भी पढ़ें :- पहाड़ों पर बर्फबारी, जम गई डल झील... हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड