आईटीआर की आखिरी समयसीमा 31 दिसंबर है
नयी दिल्ली:
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 3.7 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.मंत्रालय ने कहा कि करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी हुई अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल को आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 17 दिसंबर 2021 तक 3,71,74,810 करोड़ से अधिक आईटीआर प्राप्त हुए हैं. मंत्रालय के अनुसार इसमें आईटीआर 1 (2.12 करोड़), आईटीआर2 (31.04 लाख), आईटीआर3 (35.45 लाख), आईटीएआर4 (87.66 लाख), आईटीआर5 (3.38 लाख), आईटीआर6 (1.45) लाख और आईटीआर7 (0.25 लाख) है.
Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने पूरा किया कश्मीर के Amir Lone का सपना, कहा- 'मुफ्त Coaching दी जाएगी'