भूकंप की गहराई 10 किमी रिकॉर्ड की गई.
श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर):
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार सुबह जम्मू और कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अहले सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया. वहीं भूकंप की गहराई 10 किमी रिकॉर्ड की गई.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, "भारतीय समयानुसार 17-02-2023 को सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप हुआ. अक्षांश: 33.10 और लंबाई: 75.97, गहराई: 10 किमी, स्थान: कटरा, जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व"
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां