हिमाचल प्रदेश में 3.2 तीव्रता का भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, "3.2 परिमाण का भूकंप, 14-01-2023, 05:17:15 IST, अक्षांश: 32.25 और लंबा: 76.56, गहराई: 5 किमी, स्थान: 22 किमी पूर्व में धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आया." 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप आया.
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि झटके सुबह करीब 5:17 बजे महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 5 किमी थी.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, "3.2 परिमाण का भूकंप, 14-01-2023, 05:17:15 IST, अक्षांश: 32.25 और लंबा: 76.56, गहराई: 5 किमी, स्थान: 22 किमी पूर्व में धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आया." 

यह भी पढ़ें-

राजस्थान-कर्नाटक में आज से शीतलहर, ऐसा रहेगा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, UP और बिहार का हाल

हिंदी बोलने वाले सूरीनाम के राष्ट्रपति बॉलीवुड फिल्मों और पुराने गानों के हैं दीवाने, NDTV से की चर्चा

"ग्राउंडवर्क और सोशल मीडिया पर फोकस करें": PM मोदी ने BJP सांसदों को दी सलाह

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill 2025: वक़्फ़ बिल पास.. हुई पहले जुमे की नमाज़ | Metro Nation @10 | NDTV India