हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप आया.
शिमला:
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि झटके सुबह करीब 5:17 बजे महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 5 किमी थी.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, "3.2 परिमाण का भूकंप, 14-01-2023, 05:17:15 IST, अक्षांश: 32.25 और लंबा: 76.56, गहराई: 5 किमी, स्थान: 22 किमी पूर्व में धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में आया."
यह भी पढ़ें-
राजस्थान-कर्नाटक में आज से शीतलहर, ऐसा रहेगा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, UP और बिहार का हाल
"ग्राउंडवर्क और सोशल मीडिया पर फोकस करें": PM मोदी ने BJP सांसदों को दी सलाह
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह