हैदराबाद: कॉलेज लैब में गैस रिसाव के बाद 25 छात्र हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत के बाद इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लैब में कौन सी गैस लीक हुई है? इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लैब में कौन सी गैस लीक हुई है? इसका पता लगाने के लिए आपदा प्रबंधन टीम पहुंच गई है.
हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद के कस्‍तूरबा सरकारी कॉलेज में एक लैब में रासायनिक गैस रिसाव के बाद कम से कम 25 छात्र बीमार पड़ गए. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई. चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत के बाद इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लैब में कौन सी गैस लीक हुई है? इसका पता लगाने के लिए आपदा प्रबंधन टीम पहुंच गई है. 

इससे पहले 14 अक्टूबर को तमिलनाडु के होसुर जिले के एक निगम मध्य विद्यालय के लगभग 100 छात्र परिसर में एक सेप्टिक टैंक से संदिग्ध गैस रिसाव हुआ था. जिससे कई छात्र दोपहर के भोजन के बाद अचानक बीमार हो गए. कुछ छात्रों ने क्लास में उल्टी की, लेकिन किसी में भी गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं दिखे.

कुल 67 लड़के और लड़कियां अस्पताल में भर्ती थे. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इसके कारण का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जा रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर निगम और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और जांच की है.

वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 अक्टूबर को मदर इंडिया कॉलोनी में नगर निगम के वाटर फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा. गैस के प्रभाव से लोगों की सांसें फूलने लगीं और आंखों में जलन महसूस होने लगी. दहशत में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. हालांकि, कुछ देर बाद निगम ने सिलेंडर को पानी के टैंक में फेंककर गैस रिसाव को बाहर फैलने से रोक लिया था.

ये भी पढ़ें:-

तमिलनाडु के एक स्कूल में गैस रिसाव के बाद करीब 100 छात्र बीमार

Featured Video Of The Day
Christmas 2024: सज गया दिल्ली का Sacred Heart Cathedral Church, लोगों ने जलाईं मोमबत्तियां
Topics mentioned in this article