Maharashtra corona cases update: महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों ने उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई. महाराष्ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं.महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 2.22 % है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्या बढ़ रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं.गौरतलब है कि इससे पहले, बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए थे और 84 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई थी.
यूके, ब्राज़ील और द. अफ्रीकी वेरिएंट के भारत में कुल 400 मामले, 14 दिन में बढ़े 158 केस
बीएससी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1193 मरीज रिकवर हुए है. शहर में अब तक कोरोना के 3,52,835 केस सामने आ चुके हैं, इसमें से 3,21,947 मरीज रिकवर कर चुके हैं. मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,424 है जबकि यहां अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 11, 555 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में से 60 फीसदी से ज्यादा एक्टिव मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं.
मां को दी गई थी वैक्सीन, कोरोनावायरस के एन्टीबॉडीज़ के साथ पैदा हुई दुनिया की पहली बच्ची : डॉक्टर
मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के 60 फीसदी एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के चलते हो रही मौजूदा मौतों में से 45.4 फीसदी मौतें महाराष्ट्र से है. एक अधिकारी के अनुसार, 1 मार्च तक महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के आसपास था जो कि अब बढ़कर 16 फीसदी के आसपास पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि राज्य में नए केसों की संख्या बढ़ रही है लेकिन कोरोना टेस्ट की संख्या नहीं बढ़ रही. हमने राज्य सरकार से इस बारे में ध्यान देने को कहा है.गौरतलब है कि भारत में भी कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है.