महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,425 नए मामले आए सामने

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 72 मामले वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के थे. बुधवार को 35,756 मामले सामने आए थे और 79 मरीजों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,86,384 नए मामले सामने आए.
मुंबई:

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,425 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से करीब 10,000 कम थे. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में 72 मामले वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के थे. बुधवार को 35,756 मामले सामने आए थे और 79 मरीजों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोविड से 42 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण के 76,30,606 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,42,358 लोगों की मौत हो चुकी है तथा वर्तमान में 2,87,397 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले एक दिन में 1,45,573 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद जांच की कुल संख्या बढ़कर 7,40,12,958 हो गई.

Coronavirus India Updates: गुजरात में कोविड के 12,911 नये मामले सामने आए, 22 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,86,384 नए मामले सामने आए. देश में संक्रमण के कुल मामले अब चार करोड़ के पार जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि ​पिछले 24 घंटों में 573 मरीजों की मौत हुई, जबकि देश मेें अभी भी 22,02,472 एक्टिव केस हैं. 

कोविड-19 की तीसरी लहर में नवजात शिशुओं में हो रही है ब्लड क्लॉटिंग की समस्या

पिछले 24 घंटों में 3,06,357 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,76,77,328 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिसके साथ ही रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत रहा. दैनिक संक्रमण 19.59 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है. 

Advertisement

Video : क्या ओमिक्रॉन कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर पहुंच गया है, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article