"24x7 कलेक्टर के साथ मां भी " : बोलीं कामकाज के दौरान बेटे को गोद में रखने वालीं केरल की IAS अधिकारी

आईएएस अधिकारी डॉ दिव्या एस अय्यर का कहना है कि एक कामकाजी मां होने का यह मतलब नहीं है कि वे अपनी नौकरी की जिम्मेदारियों को कम गंभीरता से लेती हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

केरल की आईएएस अधिकारी डॉ दिव्या एस अय्यर.

नई दिल्ली:

आईएएस अधिकारी डॉ दिव्या एस अय्यर (Dr Divya S Iyer) ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद आलोचना के साथ-साथ प्रशंसा दोनों को स्वीकार किया है. केरल के इस वीडियो में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अय्यर अपने नवजात बेटे को गोद में लिए हुए दिख रही हैं. इस पर अपना बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि वे "24x7 मां और 24x7 जिला कलेक्टर" हैं. 

पठानमथिट्टा की कलेक्टर डॉ दिव्या एस अय्यर ने एनडीटीवी को बताया: "जैसा कि आपके चैनल के नाम से पता चलता है, मैं 24x7 मां और 24x7 जिला कलेक्टर हूं. हम महिलाएं जीवन में 24x7 भूमिकाएं निभाती हैं, जहां हम शिफ्ट करने का जोखिम नहीं उठा सकते."

उसने कहा कि एक कामकाजी मां का यह मतलब यह नहीं है कि वह अपनी नौकरी की जिम्मेदारियों को कम गंभीरता से लेती है.

Advertisement

काम और जीवन में सही संतुलन बनाने के महत्व को लेकर उन्होंने कहा, "एक तरीका है जिससे मैं उस संतुलन को बनाए रखने की कोशिश करती हूं, वह है अपने बेटे के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने की कोशिश करना और उसे विविध अनुभव देने की कोशिश करना."

Advertisement

डॉ अय्यर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस तरह की चर्चा "देश में कार्यस्थलों पर महिलाओं, बच्चों और परिवारों के लिए अधिक अनुकूल बना देगी."

Advertisement

कलेक्‍टर दिव्‍या एस अय्यर के अपने बेटे को एक फिल्‍म समारोह के समापन कार्यक्रम में लाने और साढ़े तीन साल के बच्‍चे को अपनी गोद में लेकर भाषण देने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं. आलोचक इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह 'उचित' है? वहीं अय्यर के समर्थन में खड़े उनके पति सहित उनके अन्‍य लोगों ने इसे महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली कई भूमिकाओं और अपने बच्चे के साथ समय बिताने के उनके अधिकार से जोड़ा है.

Advertisement

अदूर के छठे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजकों में से एक राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष चिट्टयम गोपकुमार ने अपने फेसबुक पेज पर 30 अक्टूबर को तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में बेटे के साथ कलेक्टर का वीडियो शेयर किया. इसके बाद इस घटना ने विवाद को जन्‍म दे दिया. हालांकि उन्‍होंने बाद में अपने फेसबुक हेंडल से वीडियो को डिलीट कर दिया. इस वीडियो में अय्यर को अपने बच्चे के साथ मंच पर बैठे, उसे गले लगाते और बाद में भाषण देने के लिए खड़े होकर प्यार से उससे बात करते देखा जा सकता है.

बड़ी संख्या में लोग दिव्‍या एस अय्यर आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह कृत्य एक उच्च पदस्थ अधिकारी के लिए अनुचित था, लेकिन कई अन्य लोगों ने कलेक्टर के समर्थन में आवाज उठाई और न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern)का उदाहरण दिया. जैसिंडा ने 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी तीन माह की बेटी को लाकर इतिहास रच दिया था. जब जैसिंडा ने संयुक्त राष्ट्र में एक शांति शिखर सम्मेलन में अपना भाषण दिया तो उनके साथी क्लार्क गेफोर्ड ने बच्ची को अपनी गोद में ले रखा था. दुनियाभर में इस घटना ने खासी चर्चा बटोरी थी.