भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के 21 जनसंपर्क अधिकारियों ने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप (Koo App) पर अपना खाता खोला है. इस कदम से मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है और समूचे भारत के लोगों से उनकी मूल भाषा में जुड़ने के साथ विभिन्न पहलों की अपडेट देने में सहूलियत होगी. रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता के साथ, चेन्नई, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जालंधर, जम्मू, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पालम, पुणे, शिलांग, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम और विजाग के जनसंपर्क अधिकारियों ने आत्म-अभिव्यक्ति के सबसे बड़े बहुभाषी सोशल मीडिया मंच Koo App पर अलग-अलग अकाउंट खोले हैं. अपने आधिकारिक हैंडल @SpokespersonMoD से Koo पोस्ट करते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने एनसीसी कैडेटों से जुड़ा एक अपडेट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह संस्थान युवाओं के बीच निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को स्थापित करता है.
Koo AppAt present, the total enrolled strength of NCC is 14,09,571 cadets. The NCC aims at developing character, comradeship, discipline, a secular outlook, the spirit of adventure and ideals of selfless service amongst young citizens. Click on the link below to read the full story: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1810436- Spokesperson Ministry of Defence (@SpokespersonMoD) 28 Mar 2022
Koo App#Cultural Cooperation Parashu Brigade organised cultural program @24 Mar for villagers of Nimu, Basgo, Alchi and Likir villages of #Ladakh which saw overwhelming response from more than 250 community members #IndianArmyPeoplesArmy @firefurycorps @ddnewsladakh @DIPR_Leh- PRO Srinagar, Ministry of Defence (@ProDefSrinagar) 27 Mar 2022
Koo App#IndianNavy Watermanship Training Centre (INWTC), Karwar conducted the Navy Open Laser and Bahia Sailing Championship – 2022 from 22 to 26 March 2022 under the aegis of Indian Naval Sailing Association (INSA). https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1810635 @SpokespersonMoD @indiannavy @PIB_India- PRO Hyderabad, Ministry of Defence (@ProDefHyderabad) 28 Mar 2022
गौरतलब है कि Koo App की लॉन्चिंग मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी, ताकि भारतीयों को अपनी मातृभाषा में अभिव्यक्ति करने में सक्षम किया जा सके. Koo App ने भाषा-आधारित माइक्रो-ब्लॉगिंग में नया बदलाव किया है. Koo App फिलहाल हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में उपलब्ध है.