मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. डोंगरी पुलिस की 14 टीमों ने मुंबई और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ा है. जोन 1 के डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. उससे मिली जानकारी के आधार पर 14 टीमों का गठन कर मुंबई, मानखुर्द, वाशी नाका, कलंबोली, पनवेल, कोपरखैरने, कल्याण, मुंब्रा आदि जगहों पर छापेमारी की गई.
जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति, अकबर आयुब अली शेख (40 वर्ष) को 2008 में भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसपर इंडियन पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और 2009 में कोर्ट ने उसे दोषी पाया था. इसके बाद उसे बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया था. हालांकि, डिपोर्ट होने के कुछ दिनों बाद ही वह वापस भारत आ गया और छिपकर रहने लगा.
भारतीयों से शादी कर बनाते हैं दस्तावेज
जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक भारत में आकर यहां के नागरिकों से शादी कर लेते हैं. बांग्लादेशी महिलाएं अपने पति का नाम और पुरुष अपने ससुर का नाम इस्तेमाल कर दस्तावेज बनवाने के लिए करते हैं. एक ऐसे ही मामले में, एक गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पत्नी भारतीय है और उसकी सास के नाम पर म्हाडा के घर की लॉटरी भी लगी थी. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.