बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लगा 2 KM लंबा ट्रैफिक जाम, लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या

बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने आज और कल के लिए शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी गई है.
बेंगलुरू:

बेंगलुरू के कुछ हिस्सों में सोमवार शाम फिर भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. साथ ही सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इधर, बेंगलुरु वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने आज और कल के लिए शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की चेतावनी दी है.

शहर में बुनियादी ढांचे का विकास नहीं हुआ है, बारहमासी ट्रैफिक जाम और झीलों के ड्राई बेड पर अनियोजित निर्माण के कारण मध्यम बारिश के बाद भी बार-बार बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. 

इससे पहले आज, अधिकारियों ने आसपास के लोगों को लाने-ले जाने के लिए रबर डिंगियों को तैनात किया और सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा, जिसमें हवाई अड्डे से यात्रियों को ले जाने के लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा था.

आउटर रिंग रोड कंपनीज एसोसिएशन (ORRCA) ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी, जबकि कई स्कूल और कॉलेज बंद थे. 

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article