गुजरात के वलसाड में पेट्रो केमिकल कंपनी में ब्लास्ट से 2 लोगों की मौत, 2 घायल

अधिकारियों के मुताबिक, वलसाड जिले के सरिगाम जीआईडीसी केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी में अचानक विस्फोट हो गया. घटना के दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
वलसाड:

गुजरात के वलसाड जिले में सोमवार रात एक फार्मा कंपनी में अचानक हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, वलसाड जिले के सरिगाम जीआईडीसी केमिकल जोन में वैन पेट्रोकेम फार्मा कंपनी (Van Petrochem Pharma Company) में अचानक विस्फोट. घटना के दौरान इमारत का एक हिस्सा भी गिर गया. 

घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई. हालांकि, रसायन की जानकारी न होने के कारण अग्निशामक आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग नहीं कर सके.  राहुल मुरारी, अग्निशामक सरिगम के अनुसार हमें फोन आया कि आग लग गई है. अब तक दो शव मिले हैं. दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जब मैं दमकलकर्मियों के साथ यहां पहुंचा तो वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था. हम अग्निशमन अभियान शुरू नहीं कर सकते क्योंकि हमें पता नहीं था कि कौन सा रसायन है, जिसके कारण आग लगी है.

सीबीआई की रिमांड कॉपी में दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर संगीन आरोप

वलसाड के एसपी विजय सिंह गुर्जर ने कहा, "कल रात करीब 11.30 बजे सरिगाम जीआईडीसी की एक कंपनी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.  विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

Advertisement

मणिपुर: बिष्णुपुर के निकट भूकंप के झटके किए गए महसूस

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Update: सरकार किसी भी धार्मिक काम में...Kiren Rijiju ने क्या-क्या बताया?
Topics mentioned in this article