मुंबई में इमारत का स्लैब गिरने से दो की मौत, दो अन्य जख्मी: अधिकारी

नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त राजेश नार्वेकर ने कहा, "तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब रात 9 बजे के आसपास गिर गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के नेरुल में एक तीन मंजिला इमारत की एक फ्लैट का स्लैब गिरने से दो की मौत हो गई. वही दो अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. जबकि 3 को सकुशल बचाया गया. नवी मुंबई के महानगर पालिका आयुक्त राजेश नार्वेकर के मुताबिक हादसा रात 9 बजे के करीब हुआ. कुल सात लोग थे जिनमे से दो की मौत हो गई. हादसे के बाद बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है और आज स्ट्रक्चर ऑडिट कराया जायेगा.

राजेश नार्वेकर ने कहा, "तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल का स्लैब रात 9 बजे के आसपास गिर गया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, और दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत को खाली करा लिया गया है. इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट कल किया जाएगा..." इससे पहले 21 अगस्त को मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आवासीय इमारत ढह गई थी, जिससे एक युवती की मौत हो गई थी.

ढही हुई इमारत, सुभाष नगर की सुमेरा भाई बिल्डिंग के रूप में पहचानी जाती है, जो कि एक तीन मंजिला इमारत थी. दुर्घटना के कारण परिसर की दीवार ढह गई, जो बाद में बगल की चॉल पर गिर गई, जिससे काफी क्षति हुई. घटना स्थल कुर्ला (पश्चिम) में भारत टॉकीज के पीछे शिव मंदिर के पास स्थित है.

ये भी पढ़ें : चंद्रयान के रोवर पर लगे दो कैमरे नोएडा के स्टार्ट-अप के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अन्वेषण करेगा

ये भी पढ़ें : बिहार सरकार और राजभवन के बीच खींचतान: नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Ajit Pawar Plane Crash का खुलासा करने में जुटी CID, Baramati Runway पर सवाल! | NCP