दिल्ली के सुल्तानपुरी में कंझावला इलाके में 31 दिसंबर-1 जनवरी की दरमयानी रात को स्कूटी सवार लड़की के हिट एंड रन केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान उस रात नशे में होने की बात कबूली है. पुलिस ने कहा है कि लड़की को घसीट कर ले जाने वाली कार में सवार पांच लोगों ने रास्ते में कम से कम ढाई बोतल शराब पी ली थी. शराब पीकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद वो सभी दिल्ली के बाहरी इलाके में हरियाणा के शहर मुरथल में परांठें खाने गए थे...
NDTV को सूत्रों ने बताया कि हालांकि, पांचों आरोपियों को मुरथल के ढाबे में बैठने की जगह नहीं मिली. ऐसे में वे उत्तर पश्चिम और बाहरी दिल्ली में रहने वाले इलाकों की ओर चले गए. उन्होंने सड़क किनारे फूड आउटले पर खाना खाया. उसके बाद चलती कार में फिर से शराब पी. इसी दौरान उन्होंने अंजलि सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त अंजलि अकेले नहीं थी. उसके साथ स्कूटी पर उसकी फ्रेंड भी थी, जो एक्सीडेंट के बाद मौके से भाग गई. पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला?
घटना कंझावला इलाके में 31 दिसंबर की रात करीब 2 बजे की है. कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद युवक कार लेकर भाग निकले. लड़की कार के नीचे फंसी रही. पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिससे पता चल सके कि उन्होंने नशा किया था या नहीं.
पोस्टमॉर्टम में सिर और रीढ़ पर गंभीर चोटें मिलीं
दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुड्डा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में लड़की के सिर, रीढ़ और बाएं फीमर पर चोटें और अधिक खून बह जाने से मौत होना बताया गया है. रेप की पुष्टि नहीं हुई है.
सभी आरोपी रिमांड पर
कोर्ट ने सोमवार को पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार ड्राइव कर रहा था. इनमें मनोज मित्तल बीजेपी का नेता बताया जा रहा है.
केजरीवाल ने किया मृतका के परिवार के लिए 10 लाख आर्थिक सहायता का ऐलान
इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने और केस लड़ने के लिए सबसे अच्छा वकील नियुक्त किए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:-
कंझावला केस: लड़की को घसीटने के आरोपियों ने कुछ घंटे पहले ही दोस्त से मांगी थी कार- पुलिस
कंझावला केस: पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट नहीं, सिर और निचले अंगों से निकला बहुत खून