उत्तराखंड में कोविड-19 के 2,915 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

उत्तराखंड में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हुई. ताजा मामलों में सर्वाधिक 1,361 मरीज देहरादून जिले में मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इससे पहले प्रदेश में पिछले साल 26 मई को 2,991 मामले सामने आए थे.
देहरादून:

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच बुधवार को 2,915 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो पिछले आठ महीनों में एक दिन में मिले कोविड मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले प्रदेश में पिछले साल 26 मई को 2,991 मामले सामने आए थे.

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 'गायब', सरकारी रिकॉर्ड में सेल्फ टेस्टिंग किट का डेटा नदारद
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु भी हुई. ताजा मामलों में सर्वाधिक 1,361 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, उधमसिंह नगर में 217, पौड़ी गढ़वाल में 131 और अल्मोड़ा में 85 मामले सामने आए. प्रदेश में फिलहाल 8,018 मरीज उपचाराधीन हैं.

सिटी सेंटर : कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई में बड़ा उछाल, मजदूरों में लॉकडाउन का डर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?
Topics mentioned in this article