यूपी : 2.3 फीट लंबे शख्स को आखिरकार मिली दुल्हन, शादी में PM मोदी और CM योगी को चाहते हैं बुलाना

2.3 फीट लंबे इस शख्स की इस साल नवंबर में शादी होने जा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अजीम मंसूरी के हवाले से लिखा है, 'नवंबर में मेरी शादी है. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड दूंगा. मैं दिल्ली जाऊंगा और उन्हें न्योता दूंगा.'

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अजीम एक कॉस्मेटिक स्टोर चलाते हैं.

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले अजीम मंसूरी नाम के शख्स अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करना चाहते हैं. 2.3 फीट लंबे इस शख्स की इस साल नवंबर में शादी होने जा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अजीम मंसूरी के हवाले से लिखा है, 'नवंबर में मेरी शादी है. मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड दूंगा. मैं दिल्ली जाऊंगा और उन्हें न्योता दूंगा.'

अजीम मंसूरी पिछले कई वर्षों से अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ रहे थे, लेकिन उनका कद छोटा होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. वह अपनी शादी को लेकर कई बार राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों से भी मिल चुके हैं. साल 2019 में, उन्होंने दुल्हन खोजने में मदद करने के लिए यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी संपर्क किया था.  अजीम के लिए दुल्हन की खोज एक चुनौती रही. कक्षा 5 में बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले अजीम को कई वर्षों के बाद अब दुल्हन खोजने में कामयाब हो गए. 

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, अजीम मंसूरी मार्च 2021 में अपने सपनों की राजकुमारी से मिले. हापुड़ की रहने वाली 3 फीट लंबी बुशरा ने अप्रैल 2021 में अजीम मंसूरी से सगाई कर ली. बुशरा के स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. अजीम और बुशारा अब 7 नवंबर को शादी कर रहे हैं. अजीम ने शादी के लिए एक विशेष शेरवानी और थ्री-पीस सूट तैयार करवाया है.

ये भी पढ़ें : "आजम खान सरकार की नजरों में खटकने लगे क्योंकि वो..."BJP पर निशाना साधते हुए बोले अखिलेश यादव

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीम एक कॉस्मेटिक स्टोर चलाते हैं और अच्छी खासी कमाई करते हैं. वह कैराना के एक परिवार के छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. अजीम को छोटे कद के कारण स्कूल में ताने सुनने पड़े और अपमान भी सहना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कक्षा 5 में पढ़ाई छोड़ दी और कॉस्मेटिक स्टोर में अपने भाईयों की मदद करने लगे.

Advertisement

VIDEO: दिल्ली में छाई धुंध, वायु गुणवत्ता हुई 'गंभीर' श्रेणी पर पहुंची

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?