19 मिनट वाले इस वायरल वीडियो को आप भी मत कर देना शेयर, फंस जाएंगे

लोग खुद ही इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाली लड़कियों को 19 मिनट वाली लड़की से कंपेयर कर रहे हैं और उनके अकाउंट पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. बदनामी होता देख ये लड़कियां खुद सामने आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकंड का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे कई लड़कियों की बदनामी हो रही है
  • वीडियो में एक कपल वल्गर बातें करते हुए आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है, जिसकी असली जानकारी अभी तक नहीं मिली है
  • सोशल मीडिया यूजर वीडियो से मिलती-जुलती दिखने वाली लड़कियों को निशाना बना रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सोशल मीडिया पर 19 मिनट ट्रेंड कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि 19 मिनट 34 सेकंड का एक MMS है. अगर ये वीडियो गलती से आपको मिल भी जाए तो उसे शेयर मत कर दीजिएगा वरना आपको भी लेने के देने पड़ जाएंगे. वैसे भी अब तक इस वीडियो के फेर में कई लोगों की काफी बदनामी हो चुकी है. खासकर सोशल मीडिया पर रील बनाने वाली लड़कियों की. लोग 19 मिनट वाले वीडियो से मिलती-जुलती शक्ल वाली रील बनाने वाली लड़कियों के सोशल मीडिया पर खूब गंदी-गंदी बातें कर रहे हैं.

किसका है ये वीडियो

19 मिनट 34 सेकंड वाले वीडियो में एक कपल आपत्तिजनक स्थिति में हैं और काफी वल्गर बातें कर रहे हैं. ये वीडियो कैसे सोशल मीडिया पर आया, अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. क्या ये वीडियो जानबूझकर कपल ने फेमस होने के लिए डाला है या होटल वाले ने बदमाशी की है या फिर कपल में से किसी एक ने ये नीच हरकत की है, पता नहीं चल पाया है. हां, वीडियो लीक होने के बाद वो कपल गायब है. शायद, उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वीडियो आने के बाद कैसा तहलका मचने वाला है.

लड़कियां हो रहीं बदनाम

अब आलम ये है कि लोग खुद ही इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाली लड़कियों को 19 मिनट वाली लड़की से कंपेयर कर रहे हैं और उनके अकाउंट पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. बदनामी होता देख ये लड़कियां खुद सामने आ रही हैं और जवाब दे रही हैं कि 19 मिनट वाला एमएमएस उनका नहीं है. Sweet Zannat नाम की एक इंफ्लूएंसर के साथ भी ऐसा ही हुआ तो वो सामने आईं और लोगों को जवाब दिया. स्थिति ये है कि लोग इंस्टा से लिए एक्स और फेसबुक तक ये 19 मिनट वाला वीडियो खुलेआम मांग रहे हैं. यहां तक की लोग रुपये का ऑफर भी दे रहे हैं. 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक लोग वीडियो शेयर करने पर देने का दावा कर रहे हैं.

वीडियो शेयर करने पर क्या होगा

  1. भारतीय कानून में आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो शेयर करने पर सजा का प्रावधान है. आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत, अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन अश्लील सामग्री पोस्ट करता है, तो उसे पहली बार 3 साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. दूसरी बार अपराध करने पर 5 साल तक की जेल और अधिक जुर्माना हो सकता है.
  2. इसके अलावा, आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत, अगर कोई व्यक्ति यौन कृत्य को स्पष्ट रूप से दर्शाने वाली सामग्री पोस्ट करता है, तो उसे पहली बार 5 साल तक की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. दूसरी बार अपराध करने पर 7 साल तक की जेल और अधिक जुर्माना हो सकता है .
  3. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 292, 293 और 354सी भी अश्लील सामग्री के प्रसार को अपराध मानती हैं और इसके लिए सजा का प्रावधान करती हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री पोस्ट करने से पहले व्यक्ति को कानून के बारे में जागरूक होना चाहिए और जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Shahzad Bhatti का नया वीडियो, Lawrence-Anmol को दी जान से मारने की धमकी