देश में एक दिन में कोविड के 1890 नए मामले आए सामने, पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 34 घंटे में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक हैं. इसके बाद उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या बढ़कर 9433 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. देश में पिछले साल अक्टूबर में एक दिन में 2208 मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सात और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,831 हो गई है. इनमें से दो-दो मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में 24 घंटे के दौरान हुई, जबकि केरल ने पूर्व के रिकार्ड का मिलान करने के बाद तीन मरीजों की मौत की जानकारी दी.

वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है. कोविड-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,04,147) हो गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अब तक 4,41,63,883 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman EXCLUSIVE: Viksit Bharat के चलते 2047 में Economy कहां पर होगी? FM से जानिए
Topics mentioned in this article