कश्मीर में साल 2022 में 172 आतंकवादी मारे गए : पुलिस

हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि 2022 में मुठभेड़ों और आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान 360 हथियार जब्त किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
श्रीनगर:

कश्मीर में 2022 में सुरक्षा बलों द्वारा चलाये गए 90 से अधिक अभियानों में 42 विदेशियों सहित कुल 172 आतंकवादी मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि युवाओं के आतंकवादी संगठनों में शामिल होने में 37 प्रतिशत की गिरावट आई है.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वर्ष 2022 के दौरान, कश्मीर में कुल 93 सफल मुठभेड़ हुई, जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादी मारे गए.''

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) या द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के 108 आतंकवादी, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 35, हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के 22, अल-बद्र से चार और अंसार गजावत-उल-हिंद से तीन आतंकवादी शामिल हैं.

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2022 में आतंकवादी हमलों और मुठभेड़ों में जम्मू कश्मीर पुलिस (जेकेपी) के 14 कर्मियों सहित 26 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये. कुमार ने कहा, ‘‘इन आतंकवादी कृत्यों में शामिल ज्यादातर आतंकवादियों को मार गिराया गया है.''

उन्होंने कहा कि घाटी में आतंकवादियों ने 29 नागरिकों की हत्या कर दी. एडीजीपी ने कहा, ‘‘बासित डार और आदिल वानी को छोड़कर इन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया है.'' 

कुमार ने कहा कि इस वर्ष आतंकवादी संगठनों में 100 लोग शामिल हुए और पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 37 प्रतिशत की गिरावट आई. उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतम (74) आतंकवादी लश्कर में शामिल हुए. इनमें से 65 आतंकवादी मुठभेड़ों में मारे गए, 17 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए और 18 आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं.''

Advertisement

हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2022 में मुठभेड़ों और आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान 360 हथियार जब्त किए गए.

यह भी पढ़ें -
-- "BJP-RSS के हमलों से मिलता है फायदा, विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं" : 'भारत जोड़ो' यात्रा पर राहुल
-- शीज़ान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट ने घर का बना भोजन देने की इजाजत दी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD के निशाने पर Deputy CM Vijay Sinha, ये है वजह | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article