गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए

गोवा में कोविड संक्रमण के 38 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,74,837 हो गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
अहमदाबाद:

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,25,617 पर पहुंच गई है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मरने वालों की संख्या अभी भी 10,082 है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़ कर 8,15,370 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 98.76 फीसदी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 165 है. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 5,24,28,148 खुराकें दी जा चुकी हैं.

इस बीच गोवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 38 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,74,837 हो गई है जबकि 74 लोगों के ठीक होने के साथ ही राज्य में 1,70,882 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 738 मामले उपचाराधीन हैं .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Mokama में आज फिर हुई फायरिंग, पकड़ा गया Most Wanted सोनू सिंह | Breaking News
Topics mentioned in this article