हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत, पीएम ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये जबकि घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजे का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

हैदराबाद की इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद:

हैदराबाद के चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत की खबर आ रही है. जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है वो सभी इस आग में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिस इमारत में आग लगी है वो हैदराबाद के मीर चौक इलाके में है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन आया था. इसके बाद ही उनकी टीम मौके पर पहुंची. 

इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत दुखद हैं. मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा और इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने की हर संभव कोशिश करूंगा. वहीं, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से राहत कार्य तेज करने व घायलों को सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने को कहा है.

सुबह-सुबह मिली थी सूचना 

दमकल विभाग के अनुसार उन्हें आग लगने की सूचना सुबह साढ़े छह बजे मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था. मौके पर 10 एंबुलेंस भी मौजूद थीं. जिनसे घायलों को तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "गुलज़ार हाउस में आज हुई दुखद घटना में, 125 वर्षों से इस इलाके में रह रहे एक खानदान के 17 तत्काल परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गई है. यह बहुत दुख की बात है."

एसी में शॉर्ट सर्किट होने का है शक

पुलिस और दमकल विभाग की शुरुआती जांच में जो बातें पता चली हैं उसके मुताबिक अंदेशा है कि ये आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही ये मालूम चल पाएगा कि आखिर आग किस वजह से लगी.  

Advertisement

Advertisement

PMO ने मुआवजे का किया ऐलान

इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी की तरफ इस घटना को लेकर एक एक्स पोस्ट भी किया गया है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि आग में हुई मौतों से वह बहुत दुखी हैं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article