उत्तराखंड में सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरने से 15 साल के लड़के की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह हुई इस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद 15 वर्षीय मनीष उनियाल को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़का सेल्फी लेते समय भागीरथी नदी में जा गिरा था.
उत्तरकाशी:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जोशियाड़ा बैराज के पास मंगलवार को मोबाइल फोन से सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से एक किशोर भागीरथी नदी में जा गिरा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह हुई इस घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद 15 वर्षीय मनीष उनियाल को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया कि उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनियाल डुंडा प्रखंड के धनारी फोल्ड स्थित बमणगांव का रहने वाला था, और जोशियाड़ा बैराज की तरफ घूमने गया था. इसी दौरान बैराज क्षेत्र में सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह भागीरथी नदी में जा गिरा.

VIDEO: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किया निजी क्षेत्र में आरक्षण का वादा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत