लैंडिंग से 15 मिनट पहले विस्तारा की उड़ान में हवा के तेज झोंके से हुई गड़बड़ी, तीन घायल

इस बोइंग विमान में 737 में 113 यात्री सवार थे, विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन घटना की जांच कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

मुंबई से कोलकाता जा रहा विस्तारा एयरलाइंस का एक विमान सोमवार को उतरने से ठीक पहले तेज हवा के झोंके के कारण गड़बड़ी हुई जिससे तीन यात्री घायल हो गए. इस बोइंग 737 में 113 यात्री सवार थे. समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने विस्तारा के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि लैंडिंग से 15 मिनट पहले उड़ान में गड़बड़ी हुई थी.

अधिकारियों ने कहा कि घायल यात्रियों को हवाई अड्डे पर मेडिकल फैसिलिटी के रिव्यू के बाद अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि एक यात्री को छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य दो का कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

विमानन नियामक डीजीसीए के सूत्रों ने कहा कि "एक 61 वर्षीय यात्री के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और उसे बेले वू अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है. एक 77 वर्षीय यात्री को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और उसे चारनॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीसरे 36 वर्षीय यात्री को माथे पर एक मामूली चोट लगी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है." 

अलीगढ़ जा रहा था ट्रेनी एयरक्राफ्ट, गड़बड़ी के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि "हम प्राथमिकता के आधार पर घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द और अपडेट साझा करेंगे."

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत का जल प्रहार, कैसे भुगतेगा पाक? | Indus Waters Treaty
Topics mentioned in this article