15-16 लोग आए और छिड़का जहर! 'भोले' बाबा के वकील ने 121 मौतों पर दे डाला ये क्या ट्विस्ट

यूपी पुलिस ने इस हादसे के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने कहा कि मधुकर 'सत्संग' का मुख्य आयोजक और धन जुटाने वाला व्यक्ति था, जहां 80 हजार की अनुमत सीमा के विपरीत 2.5 लाख से अधिक लोग एकत्र हुए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस हादसे को लेकर अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
नई दिल्ली:

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के मामले की जांच पुलिस तेजी से कर रही है. अभी तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इसी बीच 'भोले बाबा' के वकील ए पी सिंह ने दावा किया कि हाथरस में सत्संग के दौरान लोगों ने जहरीले पदार्थ से भरे डिब्बे खोले थे, जिससे भगदड़ मच गई. वकील ए पी सिंह के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि दो जुलाई को भगदड़ जहरीले पदार्थ के कारण हुई. दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिंह ने भगदड़ को साजिश करार दिया. वहीं सत्संग में आए मुगलगढ़ी गांव के सुधीर प्रताप सिंह ने कहा, "यह घटना तब हुई जब 'बाबा' ने घोषणा की कि भक्तों को उनके पैरों के पास की मिट्टी ले लेनी चाहिए. भक्त जल्दबाजी में मिट्टी लेने के लिए दौड़े, लेकिन वे गिरने लगे और ढेर लगने लगे. भगदड़ के बीच बाबा का काफिला रवाना हो गया. " 

  • भोले बाबा' के 'सत्संग' के बाद भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में कुल 121 लोग मारे गए थे.
  • इस हादसे में मरने वाले लोगों में से ज्यादातर महिलाएं थी.
  • भोले बाबा अभी भी गायब हैं. हालांकि उन्होंने इस हादसे को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया था.
  • राहुल ने यूपी सीएम से पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग की है.
  • पीड़ित परिवारों से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज मुलाकात करेंगे .

बाबा के वकील ने बताई साजिश

'भोले बाबा' के वकील ए पी सिंह ने दावा किया है कि 'बढ़ती लोकप्रियता' के चलते ये साजिश रची गई थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​‘भोले बाबा' के 'सत्संग' के बाद भगदड़ मच गई थी. इस सत्संग में आए लोग अधिकतर अलीगढ़ और हाथरस के रहने वाले थे.

"15-16 लोग जहरीले पदार्थ लेकर आए थे"

सिंह ने इस घटना को साजिश बताते हुए कहा, 'प्रत्यक्षदर्शियों ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि वहां 15-16 लोग जहरीले पदार्थ के डिब्बे लेकर आए थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोल दिया. मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है और उससे पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई, चोटों के कारण नहीं.' 'घटनास्थल पर लोगों को भागने में मदद करने के लिए वाहन खड़े थे. हमारे पास सबूत हैं और हम उन्हें पेश करेंगे. यह पहली बार है जब मैं इसके बारे में बोल रहा हूं.' उनसे संपर्क करने वाले गवाहों ने नाम न बताने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'हम उनके लिए सुरक्षा की मांग करेंगे.'

अब तक 9 लोग हुए गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने इस हादसे के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने कहा कि मधुकर 'सत्संग' का मुख्य आयोजक और धन जुटाने वाला व्यक्ति था, जहां 80 हजार की अनुमत सीमा के विपरीत 2.5 लाख से अधिक लोग एकत्र हुए. स्थानीय सिकंदरा राव थाने में दर्ज प्राथमिकी में स्वयंभू बाबा का नाम आरोपी के रूप में नहीं है.

Advertisement

हर एंगल से होगी जांच

हाथरस पुलिस ने कहा कि वह एक राजनीतिक दल द्वारा ‘सत्संग' के लिए संदिग्ध वित्तपोषण किए जाने की भी जांच कर रही है. जिसमें 'सबसे सख्त संभव' कार्रवाई की जा सकती है. यह पूछे जाने पर कि क्या सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा' से भी पूछताछ की जाएगी, जांच आयोग के एक सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग अपनी जांच के लिए आवश्यक किसी भी व्यक्ति से बात करेगा. वहीं उत्तर प्रदेश न्यायिक आयोग की टीम ने हाथरस भगदड़ मामले में कई चश्मदीदों के बयान दर्ज किए. 

Advertisement

पीड़ित परिवारों से चंद्रशेखर आजाद करेंगे मुलाकात

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद  आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए अलीगढ़ और हाथरस जाएंगे. इनसे पहले हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल ने भी पीड़ित के परिवार वालों से मुलाकात की थी.

Advertisement

शनिवार को 'भोले बाबा' ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें बाबा ने कहा कि  "अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपिओं को सजा मिलेगी.

Advertisement

वहीं, आयोग के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने हाथरस में संवाददाताओं को बताया कि आयोग जल्द ही एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा, जिसमें स्थानीय लोगों और गवाहों से भगदड़ से संबंधित कोई भी सबूत साझा करने के लिए कहा जाएगा.  (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-  मां पर भड़का अमृतपाल, बोला- परिवार को भी छोड़ सकता हूं...

Video : Mumbai Hit And Run Case: Mihir Shah के खिलाफ Lookout Notice जारी, हादसे के बाद से फरार है आरोपी

Featured Video Of The Day
Mukesh Chandrakar Murder Case में Editors Guild ने जल्द जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की