उत्तर प्रदेश में कोरोना के 14,803 नए मामले सामने आए, 12 और मरीजों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, जालौन, श्रावस्ती तथा महोबा जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उत्तरप्रदेश में 14,803 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई वहीं 14,803 नए लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, जालौन, श्रावस्ती तथा महोबा जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,984 हो गई है.

कोरोना को रोकने के लिए जोखिम आधारित दृष्टिकोण अपनाना होगा, व्यापक प्रतिबंध नहीं : WHO भारत प्रमुख

इस दौरान प्रदेश में 14,803 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 2,173 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 1,262 तथा गाजियाबाद और मेरठ में 909-909 नए मरीज सामने आए.

Covid19 का तेज़ी से शिकार हो रहे बच्चे, अस्पताल में बढ़ीं भर्तियां लेकिन टेस्टिंग के आंकड़े नहीं पूरे

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 20,191 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस वक्त 1,01,114 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,08,308 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक 9,67,42,842 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Video : पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2.38 लाख नए मामले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?