इटली से चार्टर्ड फ्लाइट से पंजाब आने वाले 13 कोरोना पॉजिटिव यात्री अस्पताल से भागे

इटली से अमृतसर हवाई अड्डे पर चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे यात्रियों में से 13 कोरोना पॉजिटिव यात्री अस्पताल से भाग गए हैं. इन सभी लोगों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को गच्चा दिया और निकल गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
13 कोरोना पॉजिटिव यात्री अस्पताल से भाग गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

इटली से अमृतसर हवाई अड्डे पर चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे यात्रियों में से 13 कोरोना पॉजिटिव यात्री अस्पताल से भाग गए हैं. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन सभी लोगों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को गच्चा दिया और निकल गए. मिलान से इस विमान में आने वाले 179 यात्रियों में से गुरुवार की सुबह 125 यात्रियों को कोरोना पॉजिविट पाया गया था. जिसके बाद इन्हें अमृतसर के ही गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अमृतसर के डिप्युटी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेड़ा ने NDTV को बताया कि हम भागे हुए यात्रियों के पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर ये सब लोग वापस न आए तो इनकी तस्वीरें अखबार में छाप दी जाएंगी और साथ ही एपिडेमिक एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत इन पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.'

इटली से अमृतसर आई उड़ान के 125 यात्री कोविड पॉज़िटिव : एयरपोर्ट डायरेक्टर

उन्होंने कहा, 'हम अपने राज्य को इस महामारी से बचाए रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में यात्रियों की इस तरह की लापरवाही बिलकुल बरदाश्त नहीं की जाएगी.'

Coronavirus India Updates :देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सभी वयस्क यात्रियों का आगमन पर ही परीक्षण किया गया था, क्योंकि इटली ओमिक्रॉन के लिए उच्च जोखिम वाले देशों में से एक है. अधिकारियों के अनुसार, पुर्तगाली कंपनी यूरोअटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित इस विमान को तकनीकी खराबी के चलते त्बिलिसी में रुकना पड़ा था.

Video: इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में 125 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Dharmendra News: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार का सच क्या?
Topics mentioned in this article