महाराष्ट्र: नांदेड़ के अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत, मरने वालों में 12 नवजात भी शामिल

नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन ने कहा, "पिछले 24 घंटों में हुई 24 मौतों में से 12 वयस्कों की मौत विभिन्न बीमारियों और ज्यादातर सांप के काटने के कारण हुई."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस घटना से महाराष्ट्र का हेल्थ सिस्टम सवालों के घेरे में आ गया है.
मुंबई:

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक राज्य संचालित अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 24 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में 12 नवजात भी शामिल हैं. इस घटना से महाराष्ट्र का हेल्थ सिस्टम सवालों के घेरे में आ गया है. लोग लचर सरकारी तंत्र के इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. इससे पहले ठाणे के एक अस्पताल में एक ही दिन में 18 मरीजों की मौत का मामला सामने आया था.

नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन ने कहा, "पिछले 24 घंटों में हुई 24 मौतों में से 12 वयस्कों की मौत विभिन्न बीमारियों और ज्यादातर सांप के काटने के कारण हुई." उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटों में 12 शिशुओं की मौत भी हो गई है. इनमें से 6 लड़के और 6 लड़कियां थीं. अलग-अलग स्टाफ के ट्रांसफर के कारण हमें कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा."

डीन ने कहा, "हम तृतीयक स्तर के हेल्थ सेंटर हैं. 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में एकमात्र अस्पताल है. इसलिए मरीज दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं. कुछ दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इससे भी दिक्कतें हुईं." डीन ने कहा, "एक इंस्टीट्यूट हैफकिन है. हमें उनसे दवाएं खरीदनी थीं, लेकिन वह भी नहीं हुआ. लेकिन हमने स्थानीय स्तर पर दवाएं खरीदीं और मरीजों को मुहैया कराईं."

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि अस्पताल में क्या हुआ, इसके बारे में अधिक जानकारी मांगी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

महाराष्ट्र में विपक्ष ने राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए कहा, "ट्रिपल इंजन सरकार (बीजेपी, एकनाथ शिंदे सेना और NCP के अजित पवार गुट की) को जिम्मेदारी लेनी चाहिए". महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा, "सरकार को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और स्थिति को नियंत्रित करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "कुल 24 लोगों की जान चली गई. 70 की हालत अभी भी गंभीर है. चिकित्सा सुविधाओं और कर्मचारियों की कमी है. कई नर्सों का ट्रांसफर कर दिया गया और उनका रिप्लेसमेंट नहीं हुआ. कई मशीनें काम नहीं कर रही हैं. अस्पताल की क्षमता 500 है, लेकिन 1200 मरीज भर्ती हैं. मैं अजित पवार से इस बारे में बात करूंगा

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

चचेरी बहन से झगड़ा होने पर चाचा-चाची ने डांटा तो दो बहनों ने लगा ली फांसी, एक की मौत

MP: ट्रक-बस की टक्कर में दो की मौत, डॉक्टरों ने फोन की फ्लैशलाइट जलाकर किया घायलों का इलाज

बस्तर के सरकारी अस्पताल में नहीं है बिजली, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?
Topics mentioned in this article