महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1182 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1182 नए मामले आए और 19 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 58 मामले भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 4567 मामले आ चुके हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1182 नए मामले आए और 19 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 58 मामले भी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,62,650 और मृतक संख्या 1,43,675 हो गई है. राज्य में बुधवार को 1151 मामले आए थे और 23 लोगों की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया, ‘‘राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) संक्रमण के 58 मामले आए हैं. ये सभी मामले बी जे मेडिकल कॉलेज (पुणे) से आए हैं.''

मुंबई में सिर्फ़ 3,039 गर्भवती महिलाओं ने ही लगवाई कोविड वैक्सीन की दोनों डोज

आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से पुणे में 398 मामले आए. इसके बाद नासिक (222), मुंबई (216), नागपुर (116), अकोला (103), कोल्हापुर (59), औरंगाबाद (41) और लातूर (27) के मामले हैं. मौत के नए मामलों में पुणे में आठ, नासिक में चार, मुंबई में तीन, कोल्हापुर में दो मरीजों की मौत हुई. औरंगाबाद और अकोला में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई.

लोकल ट्रेनों में सिर्फ पूर्ण कोविड टीकाकरण वालों को इजाजत देना अवैध : बॉम्बे हाईकोर्ट

राज्य में अब तक ओमिक्रॉन  के कुल 4567 मामले आ चुके हैं. इनमें से 4456 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कुल 10,250 उपचाराधीन मरीज हैं. फिलहाल 801 लोग संस्थानिक पृथक-वास में हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 90,633 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 7,75,74,774 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Advertisement

कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिवारों को राहत राशि मिलने में मुश्किलें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bypoll Result 2025: Gujarat AAP ने शुरू किया 'गुजरात जोड़ो' सदस्यता अभियान | Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article