दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 11 साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले रसोइया ने किया रेप

पुलिस ने मामला दर्ज कर सबसे पहले पीड़िता का मेडिकल करवाया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 11 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला दर्ज.
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाने में एक रेप का मामला मंगलवार को दर्ज हुआ है. वजीराबाद इलाके के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी 11 साल की बेटी का यौन उत्पीड़न किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वजीराबाद पुलिस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति से शिकायत मिली कि उनकी 11 साल की बेटी के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले युवक राजू उर्फ बिग शो ने यौन उत्पीड़न किया. उस युवक की उम्र 28 साल है और वह गांधी विहार में रसोइया का काम करता है. उनकी बेटी सातवीं कक्षा की छात्रा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सबसे पहले पीड़िता का मेडिकल करवाया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.

दिल्ली में महिला अपराधों पर लगाम नहीं लग रही है. आम तो क्या खास महिलाएं भी इससे बच नहीं पा रहीं हैं.  12 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) मंचों पर वीडियो पोस्ट किए जाने का मामला सामने आने के बाद महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था. भाजपा की दिल्ली इकाई ने शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें-

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : BJP ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची, राजनीति से धूमल की विदाई

Video : झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस मामले में दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल| पढ़ें

>

Featured Video Of The Day
Pakistani Terrorist को दौड़ा-दौड़ाकर मारेगी सेना, किश्तवाड़ और डोडा में ‘Operation All Out’ लॉन्च
Topics mentioned in this article