तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत, दो गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब की आपूर्ति करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि विशेष टीमें और संदिग्धों की तलाश कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जहरीली शराब सप्लाई करने के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
चेन्नई:

तमिलनाडु में दो अलग-अलग घटनाओं में कथित जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि विल्लुपुरम जिले में सात और चेंगलपट्टू जिले में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ये भी बताया कि 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब की आपूर्ति करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि विशेष टीमें और संदिग्धों की तलाश कर रही हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कन्नन, आईजी उत्तरी क्षेत्र, ने कहा कि निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, "जिन लोगों की मौत हुई है, उनके औद्योगिक मेथनॉल मिश्रित अवैध शराब का सेवन करने का संदेह है." तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मरने वालों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की.

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में बीजेपी चलाएगी विशेष जनसंपर्क अभियान

ये भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने देश को संदेश दिया, दूसरे राज्यों में भी लागू हो सकता है यह मॉडल : शरद पवार

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron