तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्रियों में आग के बाद विस्फोट, 11 लोगों की मौत

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्रियों में आग लगने से विस्फोट हो गया. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 9 महिलाएं शामिल हैं. घटना विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और शिवकाशी इलाके की है.

बताया जाता है कि पटाखों के सेंपल टेस्ट के दौरान ये घटना हुई. दो अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस, दमकल एवं बचाव सेवा कर्मी तथा स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने और पीड़ितों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. घटना और फैक्ट्रियों के पास वैध लाइसेंस था या नहीं, इसकी जांच चल रही है.

पुलिस ने बताया, ‘‘शिवकाशी की पटाखा फैक्टरी में अचानक हुए धमाके के बाद घटनास्थल से सात जले हुए शव मिले हैं और उनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है.'' अधिकारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मारे गए लोग मजदूर हो सकते हैं.

पुलिस ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में आग लगने की दूसरी घटना कम्मापट्टी गांव में हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप