देश की आजादी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करते आ रहे 104 साल के श्याम सरन नेगी ने आज भी मतदान करके अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. श्याम सरन नेगी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव में वोट डाला. उन्होंने आदिवासी जिले किन्नौर के कालपा के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
कलपा के मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए पहुंचे श्याम सरन नेगी का वहां जोरदार स्वागत किया गया. यह 104 वर्षीय वृद्ध मतदान करते हुए बहुत प्रसन्न और उत्साहित नजर आए. किन्नौर के उपायुक्त ने मतदान केंद्र के बाहर श्याम सरन नेगी का अभिवादन किया. साल 1951 के आम चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले नेगी के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने लाल कालीन बिछाया था. इस अवसर पर पारंपरिक वाद्य यंत्र भी बजाए गए.
मतदान करने के बाद श्याम सरन नेगी ने कहा कि ''मुझे बहुत खुशी है कि मुझे वोट डालने का मौका मिला है. मैं हमेशा, हर चुनाव में वोट डालता रहा हूं. यह मेरा सौभाग्य है.'' नेगी ने कहा कि देश के विकास और बेदाग सरकार के चुनाव में सभी को वोट देना चाहिए.
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा क्षेत्रों फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.
राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंडी उपचुनाव में ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस की ओर से दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह मैदान में हैं. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है.