दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1011 नए कोरोना मामले, 1 मरीज की मौत

पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42% रहा, जबकि रविवार को 4.48% थी. इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है. वहबीं मृतकों की संख्या 26,170 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लगातार चौथे दिन 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 1011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 मरीज की मौत भी हुई है. लगातार चौथे दिन 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42% रहा, जबकि रविवार को 4.48% थी. इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है. वहबीं मृतकों की संख्या 26,170 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुबातिक बीते 24 घंटे के दौरान 15,642 सैंपलों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. 

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 84 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,925 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 1,47,834 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज ढाई महीने में सर्वाधिक
Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 2,593 नए मामले, 44 मौतें; कल के मुकाबले बढ़े नंबर
COVID-19 : कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण में यूपी आगे, दी जा चुकी 31 करोड़ टीके की डोज

दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, मरीजों की संख्या 3 हजार के पार | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls 2025: चिराग पासवान बिहार चुनाव में पास या फेल? | NDTV Poll Of Polls | Syed Suhail