केरल के वायनाड जिले के लक्किडी इलाके में जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब 100 छात्रों को पिछले कुछ दिनों में उल्टी, दस्त और पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने उस जगह का दौरा किया और सभी का इलाज शुरु कर दिया. विथिरी अस्पताल में एक बोर्डिंग स्कूल के बड़ी संख्या में छात्रों के अस्पताल में भर्ती होने के साथ, भोजन-विषाक्तता के एक संदिग्ध मामले की रिपोर्ट मिली थी.
टीम ने संस्था से पीने के पानी के नमूने एकत्र किए और उन्हें कोझिकोड क्षेत्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बच्चों के मल और रक्त के नमूने क्रमशः अलप्पुझा इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और बाथरी पब्लिक हेल्थ लैब भेजे गए थे.
इसने आगे कहा कि कुल 98 छात्रों में से एक बच्चे में 24 जनवरी को 11, 27 जनवरी को 11, 29 जनवरी को 20 और सोमवार को 66 बच्चों के बीमार होने के लक्षण थे, जिन्हें तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जिला प्रशासन ने कहा कि हालांकि कोई भी बच्चा गंभीर स्थिति में नहीं था, लेकिन उन पर नजर रखी जा रही थी. इस बीच, संस्थान में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और रसोई कर्मचारियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया. सरकारी बोर्डिंग स्कूल में 486 छात्र पढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)