केजरीवाल सरकार के 10 साल, सिर्फ बवाल, जनता बेहाल: बीजेपी का दिल्ली सरकार पर आरोप पत्र

अनुराग ठाकुर ने कहा, "केजरीवाल के वादे उदते ही फीके निकले जितने इनके थे और केजरीवाल जो बार-बार कहते हैं कि नंबर वन लेकिन किस चीज में नंबर वन". 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली में 10 साल हो गए हैं और इसी बीच सोमवार को अनुराग ठाकुर ने आप सरकार द्वारा किए गए बड़े-बड़े वादों को याद दिलाते हुए कई सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केजरीवाल सरकार के 10 साल हो गए लेकिन सिर्फ बवाल हुआ है और जनता बेहाल हुई है. बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप पत्र जारी किया है. 

अनुराग ठाकुर ने आप पर लगाए कई आरोप

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "इन्होंने कहा था 5 साल में यमुना को साफ करवा देंगे और इन्होंने  कहा था कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बना देंगे. एक्यूआई लेवल एक बार 1200 पार कर गया और आज भी 500 के पार हैं". अनुराग ठाकुर ने कहा, "केजरीवाल के वादे उदते ही फीके निकले जितने इनके थे और केजरीवाल जो बार-बार कहते हैं कि नंबर वन लेकिन किस चीज में नंबर वन". 

अनुराग ठाकुर ने कहा देश का सबसे महंगा पानी दिल्ली में है

उन्होंने कहा, "देश में सबसे महंगा पानी दिल्ली में - नंबर वन, दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी - दिल्ली नंबर 1, देश के सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी मंत्री - दिल्ली नंबर वन, देश में सबसे ज्यादा विधायक जेल में - दिल्ली नंबर वन, देश में शराब घोटाला - दिल्ली नंबर वन". 

अनुराग ठाकुर ने कहा यमुना जी भी अब तक साफ नहीं हुई

अनुराग ठाकुर ने कहा, "यमुना जी को अब इतना प्रदूषित कर दिया है कि अब यहां पर पर्व मनाना भी बंद कर दिया गया है. अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा, यमुना साफ हुई क्या?" उन्होंने कहा, "कान्हा तेरी यमुना काली हो गई... केजरीवाल के पाप धोते-धोते."

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?