
प्रतीकात्मक फोटो.
जालना:
महाराष्ट्र के जालना जिले में एक इस्पात विनिर्माण इकाई में शनिवार को विस्फोट होने से दस श्रमिक घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित सपाश्रृंगी स्टील मिल में एक बॉयलर फट गया और गर्म पिघला हुआ लोहा श्रमिकों पर गिर गया.
पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद बोंडले ने बताया कि चार श्रमिकों को जालना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि छह अन्य को औरंगाबाद ले जाया गया है.
उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ कथित लापरवाही के लिए मामला दर्ज किया गया है और इस सिलसिले में जांच की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day

Pappu Yadav On Jagdeep Dhankar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे पर पप्पू यादव का सबसे बड़ा खुलासा