दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने पंजाब (Punjab) के दस आप विधायकों से संपर्क किया और उनको खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहें. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी देश भर में दूसरी पार्टियों के विधायकों को खरीदकर सरकार गिराने का काम करती है.
यह दूसरा मौका है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे- सीधे बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.इसके पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने पंजाब (Punjab) के दस आप विधायकों से संपर्क किया और उनको खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहें.
पहली बार आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘किसी भी तरह' से दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने उसके चार विधायकों से संपर्क कर पाला बदलने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों की बैठक भी बुलाई थी. इसके बाद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास किया था.
ये भी पढ़ें:
- बेंगलुरु में अतिक्रमणकारियों की लिस्ट में Wipro, Prestige सहित अन्य कई बड़े नाम
- "मूर्ति पूजा में आस्था है तो मुसलमान गरबा में हो सकते हैं शामिल": मध्य प्रदेश मंत्री
- बयान पर कायम हूं, अगर चाहें तो इस्तीफा.. : सीएम नीतीश कुमार के टोकने पर बोले कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
वीडियो: बीजेपी के झंडे लहरा रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरा, लाठियों से की पिटाई