अरविंद केजरीवाल का दावा, पंजाब के 10 विधायकों से BJP ने किया संपर्क, "वे MLA खरीद रहे हैं, सरकारें गिरा रहे हैं..." : PTI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने पंजाब (Punjab) के दस आप विधायकों से संपर्क किया और उनको खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने पंजाब (Punjab) के दस आप विधायकों से संपर्क किया और उनको खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहें. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी देश भर में दूसरी पार्टियों के विधायकों को खरीदकर सरकार गिराने का काम करती है.

यह दूसरा मौका है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे- सीधे बीजेपी पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.इसके पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था.  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी ने पंजाब (Punjab) के दस आप विधायकों से संपर्क किया और उनको खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहें.

पहली बार आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘किसी भी तरह' से दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने उसके चार विधायकों से संपर्क कर पाला बदलने के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की पेशकश की. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायकों की बैठक भी बुलाई थी. इसके बाद केजरीवाल ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पास किया था.  

ये भी पढ़ें:

वीडियो: बीजेपी के झंडे लहरा रहे लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरा, लाठियों से की पिटाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article