इजरायल-गाजा सीमा से आग, धुआं और निराशा की कहानी बयां करती 10 तस्‍वीरें

हमास की ओर से इजरायल पर रुक-रुक कर रॉकेट दागे जा रहे हैं. यहां कुछ-कुछ देर पर ही रॉकेट हमले को लेकर सायरन बज रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इजरायल के सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी समूहों के बीच यह युद्ध हो रहा है

इजरायल-गाज़ा युद्ध का आज चौथा दिन है. इज़रायली सेना ने दावा किया है कि हमास के डेढ़ हज़ार आतंकवादियों के शव बरामद हुए हैं. साथ ही ग़ाज़ा बॉर्डर पूरी तरह इज़रायली सेना के नियंत्रण में आ गया है. 

ताश के पत्तों की तरह ढहती इमारतें और आसमान में चमकते रॉकेट - ये इजरायल-गाजा सीमा के दोनों ओर चल रही त्रासदी के दृश्य हैं.

यह युद्ध इजरायल के सुरक्षा बलों और हमास सहित फिलिस्तीनी समूहों के बीच लड़ा जा रहा है.

अब तक दोनों पक्षों के 1,600 से अधिक नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं.

इज़रायली सेना ने दावा किया है कि इज़रायल में 1,500 आतंकियों के शव बरामद हुए हैं.

युद्ध में अब तक 900 इज़रायली और 700 फ़िलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है, साढ़े पांच हज़ार से ज़्यादा घायल हुए हैं.

इज़रायल और हमास की इस लड़ाई में दोनों ओर से कई बेगुनाह मारे गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा 1600 के पार कर गया है.

इजरायल के मुताबिक उसके क़रीब 900 लोगों की मौत हुई है और 2600 से ज़्यादा घायल हुए हैं, जिसमें से ज़्यादातर अस्पताल में हैं.

अब भी बड़ी संख्या में इज़रायलियों को हमास के आतंकवादियों ने बंधक बनाया हुआ है, जिसमें बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग शामिल हैं.

Advertisement

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि कई फ़िलीस्तीन बंदूकधारी हमलावर अब भी इजरायल में मौजूद हैं.

इस बीच दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले भी जारी हैं.

Featured Video Of The Day
Udaipur News: Vishvaraj Singh Mewar के राजतिलक पर जमकर बवाल, Police और समर्थक हुए आमने-सामने
Topics mentioned in this article